गोंदिया। शहर के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 5 स्थित जनकनगर मैदान में जनकल्याणकारी कार्यो हेतु शासन के वैशिष्ट्यपूर्ण कार्य अनुदान योजना के तहत नप गोंदिया द्वारा विशेष अनुदान निधि मंजूर की गई थी। परंतु ये निधि नगर परिषद का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी खर्च नही की गई।
इस संदर्भ में प्रभाग क्रमांक 5 के निवासी एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता संजीव (सोनू) रॉय ने जनकनगर मैदान पर विशेष कार्यो हेतु मंजूर निधि खर्च न करने के मामले पर नप पर उदासीनता जाहिर की। उन्होंने कहा, इस मैदान पर लोकल्याण के कार्यो हेतु महाराष्ट्र शासन के निर्णय क्र संकीर्ण-2016/प्रक्र 210(14) नवि-16, दिनांक 24 अगस्त 2016 अनुसार निधि मंजूर की गई, बावजूद अबतक निधि खर्च न होना नप की उदासीनता को उजागर करता है।
सामाजिक कार्यकर्ता संजीव रॉय ने कहा, इस क्षेत्र के विकास को लेकर नागरिको को नगर परिषद से काफी अपेक्षाएं रही, पर निधि खर्च न होने से अब नागरिकों में नकारात्मकता निर्माण हो रही है।
उन्होंने हाल ही में नगर परिषद के मुख्याधिकारी को एक निवेदन देते हुए जनकनगर मैदान में जनहितार्थ मंजूर विशेष अनुदान निधि इसी आर्थिक वर्ष में खर्च कर योग्य कदम उठाने की अपील की है। निवेदन देते समय सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रकुमार चुटे भी फ़ोटो में दिखाई दे रहे है।