एकदिन साइकिल के नाम उपक्रम: 30-40 युवक-युवतियों की साइकिलिंग टीम 13 फरवरी को करेंगी गोंदिया टू डोंगरगढ़ की यात्रा…

456 Views

 

उद्देश्य- निरोगी स्वास्थ्य, प्रदूषण मुक्त वातावरण एवं दुर्लभ सारस पक्षियों के संवर्धन का संदेश…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। विदर्भ में अपनी साइकलिंग के लिए चर्चित गोंदिया के साइकलिस्ट सदस्यों का “साइकिलिंग संडे ग्रुप” अब तक अपनी साइकिलिंग से भारतभर में प्रदूषणमुक्त भारत, निरोगी स्वास्थ्य का संदेश लेकर ख्याति बटोर चुका है। एकदिन साइकिल के नाम” इस अभिनव उपक्रम के चलते इसके सदस्य बाघा बॉर्डर, जम्मू कश्मीर, एवं गोंदिया से पुणे, मुंबई का भी भ्रमण कर चुके है।

अब ये साइकिलिंग ग्रुप आगामी 13 फरवरी 2022 को मातृ-पितृ दिवस के उपलक्ष्य में दिन ब दिन वातावरण में हो रहे बदलाव, ग्लोबल वार्मिंग के खतरे, दुषित प्रदूषण, निरोगी स्वास्थ्य व दुर्लभ सारस पक्षियों के संवर्धन को लेकर साइकिलिंग यात्रा करने जा रहा है। ये साइकिलिंग यात्रा गोंदिया से छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल डोंगरगढ़ तक की जा रही हैं।

ग्रुप के सदस्यों ने जानकारी दी कि, महाराष्ट्र के अलावा ये संदेश मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तक पहुँचे ये हमारा उद्देश्य है। वर्ष 2017 से प्रत्येक रविवार को एकदिन साइकिल के नाम उपक्रम के तहत साइकिलिंग की शुरुवात की गई जो अबतक निरंतर जारी है। इसका उद्देश्य ये भी है कि हम प्रदूषण मुक्त क्षेत्र का संकल्प लेकर निरोगी रह सकते है।

13 फरवरी को हम 30-40 लोग साइकिलिंग यात्रा की शुरुवात कर रहे है। डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी माता के दर्शन कर इस संदेश को पहुँचाने का प्रयत्न करेंगे।

साइकिलिंग यात्रा की शुरुवात सुबह 5 बजे गोंदिया शहर के जयस्तंभ चौक से की जाएगी। साइकिलिंग संडे ग्रुप के सदस्यों के आमगांव पहुँचने पर अजय खेतान व मित्र परिवार एवं आमगांव तालुका पत्रकार संघ द्वारा स्वागत किया जाएगा वही सालेकसा में पुलिस स्टेशन व पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटील द्वारा स्वागत किया जाएगा।

ये रहेंगे शामिल…

सायकलिस्ट मंजू कटरे, रवी सपाटे, पुरूषोत्तम मोदी, विजय येडे, साहिल खटवानी, शिवम पटले, पियुष जैन, निकीन कोल्हेटकर, शिव भांडारकर, पियुष हारोडे राकेश पेंढारकर, हितेश चौधरी, अजितकुमार शेनमारे, श्रध्दा यादव, दीपाली वाढई, आशिष पटले, उमेश माधवानी, निखील बहेकार, भुमि वेगड, कल्याणी गाडेकर, दीपक गाडेकर, निलेश खवाले, जितेंद्र खरवाडे, पुर्वा अग्रवाल , गुरूज्योत गहिर, राज तुरकर, करिश्मा भोजवानी, भूमि खटवानी, वैशाली भंडारकर, शारदा बनोटे, प्रथम गुप्ता, स्वाति जैन, त्रिवेणी ढोरे, आर्यन कुम्भलवार, अशोक मेश्राम, कोमल अग्रवाल, तरंग वटवानी आदि का समावेश है।

Related posts