1,208 Views
रिपोर्टर। 11 फरवरी
गोंदिया। लापरवाह होकर बेतरतीब वाहन चला रहे आरोपी ने शादी के मंडप में गाड़ी घुसाकर वहां फेटा बांध रहे फिर्यादि को घायल कर दिया वही दीवाल के सहारे खड़े 32 वर्षीय युवक योगेश तुकाराम को जबरदस्त टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई। यह घटना 9 फरवरी शाम के दौरान वाहन क्रमांक एमएच 35 ए आर के चालक द्वारा की गई।
घायल फिर्यादि देवेंद्र मोहनलाल पटले 30 निवासी धामनगाव, पोस्ट कट्टीपार तहसील आमगांव का निवासी है वहीं मृतक योगेश तुरकर चंद्रपुर के दुर्गापुर का निवासी था ।
मृग जांच व डॉक्टरी अभिप्राय के अनुसार गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में 279, 337, 304 (अ) भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया है।