874 Views
प्रतिनिधि।
भंडारा। 17 अक्तूबर को जिले के कोका जंगल परिसर स्थित भुताई बोडी में एक नर तेंदुआ सुबह 8 बजे के दौरान मृत अवस्था में दिखाई दिया। वन्यजीव की इस तरह की मौत होने की खबर मिलते ही वनविभाग की टीम तुरन्त हरकत में आयी, और घटनास्थल पर कुच किया।
घटना स्थल पर पहुँचे वनविभाग के अधिकारियों में उपवनसरंक्षक एस. बी.भलावी, सहायक वनसरंक्षक वाय बी नागुलवार व वनपरिक्षेत्र अधिकारी भंडारा व्ही बी राजुरकर ने शव की जांच की। जांच में पाया गया कि तेंदुआ नर होकर करीब पांच से छह साल का है।
त्वरीत राष्ट्रीय व्याघ्र सरंक्षण प्राधिकरण के मार्गदर्शक सूचना के आधार पर घटनास्थल पर वन्यजीव तेंदुए का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम पशुधन विकास अधिकारी लाखनी गुणवंत भड़के व मानेगांव के पशुधन विकास अधिकारी विट्ठल हटवार द्वारा किया गया। इस दौरान प्रधान मुख्य वनसरंक्षक वन्यजीव के प्रतिनिधि के रूप में मानद वन्यजीव रक्षक भंडारा, शाहिद खान व राष्ट्रीय व्याघ्र सरंक्षण प्राधिकरण प्रतिनिधि के रूप में सहायक वनसरंक्षक साकेत शेंडे उपस्थित रहे।
तेंदुए की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसे लेकर बारीकी से जांच उपवनसरंक्षक श्री भलावी के नेतृत्व में की जा रही है।