646 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल कल रविवार 17 अक्तूबर को गोंदिया के दौरे पर आ रहे है। वे गोंदिया तहसील व शहर में आयोजित पक्ष कार्यकर्ताओ की बैठक में उपस्थित होकर चर्चा करेंगे। उनका दौरा इस प्रकार है।
सांसद श्री पटेल, सुबह 11. 00 बजे ग्राम कोचेवाही स्थित दुर्गा चौक में कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे वही दोपहर 12 बजे काटी ग्राम में श्री रमेश तुरकर के निवास स्थान पर भेंट देंगे।
दोप.12 बजे ग्राम पांढराबोडी में कार्यकर्ता बैठक, शाम 5 बजे गोंदिया शहर के टीबी टोली स्थित साईं मंदिर परिसर पर कार्यकर्ता बैठक, शाम 6 बजे न्यू लक्ष्मीनगर, हनुमान चौक पर कार्यकर्ता बैठक, शाम 7 बजे एड. के.आर. शेंडे के निवास स्थान गणेशनगर पर भेट, शाम 8 बजे श्री दिनेश अग्रवाल के निवास स्थान सतगुरु आइस फैक्ट्री के सामने, गणेश नगर पर भेंट देंगे।
इन बैठकों व कार्यकर्ताओं के बैठक के दौरान सभी से कोविड नियमो का पालन करने की अपील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, गोंदिया जिल्हा द्वारा की गई हैं।