गोंदिया: आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत कुड़वा ग्रा.पं. द्वारा बेरोजगार युवकों एवं किसानों को कर्ज का लाभ

791 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़वा में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बेरोजगार युवकों को कर्ज देकर रोजगार की संधि प्राप्त हो एवं किसानों को फसल हेतु कर्ज प्राप्ति के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कुड़वा में सरपंच शामदेवी युगलकिशोर ठाकरे की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुड़वा सरपंच श्रीमती शामदेवी युगलकिशोर ठाकरे, गोंदिया के अपर तहसीलदार विनोद खड़तकर, उपसरपंच उमेश खोब्रागडे, पुलिस पाटील बबिता रंगारी, पंजाब नेशनल बैंक, नागपुर के मुख्य प्रबंधक सर्कल ऑफिसर संजय पांडे, कुड़वा पीएनबी बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेश गावंडे प्रमुखता से बतौर अतिथि उपस्थित थे।

विशेष है कि बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर मुहैया हो, तथा रोजगार प्राप्त हो इस हेतु कुड़वा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती शामदेवी युगलकिशोर ठाकरे निरन्तर प्रयासरत थी। 2 अक्टूबर गाँधीजी की जयंती निमित्त आत्मनिर्भर भारत ग्राम संपर्क अभियान के तहत ही इस कार्यक्रम का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार और किसान भाइयों को फसल कर्ज के लिए विविध तरह से कर्ज प्रदान करने पंजाब नेशनल बैंक कुड़वा शाखा द्वारा कर्ज मंजूर कराकर लाभ प्रदान किया गया।

इस कार्य में कुड़वा ग्राम पंचायत के अलावा विश्वनाथ पटले (श्याम बाबा घोड़ीवाले) का विशेष सहयोग प्रदान रहा।

Related posts