737 Views
204 कोरोना रोगी हुए कोरोनामुक्त, ठीक होकर लौटे घर…
प्रतिनिधि।
भंडारा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में आज 3 अक्तूबर को फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। एंटीजन व आरटीपीसीआर से प्राप्त रिपोर्ट में पिछले 24 घंटो में 136 लोगो की स्वेब रिपोर्ट पोजिटिव्ह आयी है। जबकि भंडारा, तुमसर, पवनी लाखनी, साकोली और लाखांदुर तहसील के कुल 7 लोगो की कोरोना से मौत हुई हैं। इसके साथ ही आज 204 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। वर्तमान में अब 1725 सक्रिय मरीजो पर उपचार जारी है।
भंडारा के जिला सामान्य रुग्णालय में कोविड आइसोलेशन के आईसीयू वार्ड में भर्ती भंडारा तहसील के 43 साल के पुरूष, 75 साल की महिला, तुमसर तहसील में 54 साल के पुरूष, लाखांदुर तहसील में 45 साल के पुरूष, पवनी तहसील में 60 साल के पुरूष, साकोली तहसील में 32 साल के पुरूष, 48 साल के पुरूष की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जिले में कुल बाधितों की संख्या 5864 है वहीं 4006 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। आँकड़ेवरी में कुल बाधितों के आंकड़े (प्रगतिपर) देंखे तो भंडारा-3031, साकोली-442, लाखांदुर- 254, तुमसर-522, मोहाड़ी-544, पवनी-525, लाखनी-546 दर्ज है।
आज जिले में जो 136 व्यक्ति के नमूनें पोजिटिव्ह आये है उन्हें तालुका निहाय देंखे तो भंडारा 72, साकोली 13, लाखांदुर 10, तुमसर 08, मोहाड़ी 08, पवनी 14, लाखनी 11 का समावेश है। जिले में अबतक कुल 133 मरीजों की कोरोना के चलते मौत होने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं जिला शल्य चिकित्सक द्वारा दी गई है।