प्रतिनिधि।
गोंदिया। बिरसी विमानतल के समीप परसवाडा स्थीत नवनिर्मित भारत राखीव बटालीयन से परसवाडा मार्ग पर बारीश के चलते २-३ जगह पर बहोत बडे बडे खड्डे हो गये थे जीस कारण आने-जाने वाले ग्रामीण अंचल के नागरिकों को बहोत ही कठीनाईयों का सामना करना पड रहा था। साथ ही दुपहीयाँ वाहनों को दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना थी। यह मार्ग काफी छोटा होने कि वजह से वाहन चालको को खुद की जान को जोखीम में डालकर खड्डो को पार करणा पड रहा था। इस वजह से कॅम्प के जवानो को और परीवार जनो को भी परेशानी हो रही थी।
इस समस्या के निवारण हेतु बटालीयन के कमांडट श्री जावेद अनवर इन्होने पहल करते हुये लायन्स क्लब गोंदिया(सिव्हील) के पदाधीकारीयों से बातचीत कर कुछ हल निकालने के लिये प्रेरीत किया। इस पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष आनंद ठाकुर तथा राजेंद्र जगताप, सुनिल गडपल्लीवार, राकेश तुरकर व अन्य पदाधिकारीयो ने तत्काल प्रभावित से खड्डो में भरने के लीये मटेरियल उपलब्ध कराया।
यह मटेरीयल कॅम्प के जवानों व्दारा चालु बारीस में खड्डो में भरा गया जीस कारणवश बारीस में संभावित दुर्घटना से बचाव संभव हुआ। रोड के दुरुस्ती के लिये बटालीयन के सहायक कमांडट संजय सांळुखे वरीष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री विनोदकुमार राय, श्री कृष्ण हिरपुरकर तथा पोलीस कल्याण अधिकारी सुनिल चव्हाण तथा सभी जवानो ने श्रमदान करके बहोत महत्वपुर्ण भुमीका निभाई है.