प्रतिनिधि। 31 जुलाई
गोंदिया। बढ़ते ईंधन के दामों से संकट से जूझ रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसायीयों ने एक होकर जहां डीजल-पेट्रोल के बेताहाशा दरों की बढ़ोत्तरी का विरोध किया वहीं संकट में आये ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बचाने संयुक्त संगठन बनाकर मोर्चा खोल दिया।
आज 31 जुलाई को ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की एक बैठक शहर के बल रोड कॅरियर में ली गई। बैठक में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के संकट से जूझ रहे अनेक विषयों पर चर्चा हुई वही टपाल खर्च, धर्मकांटा खर्च पर रोक लगाने पर चर्चा हुई। इसमें सर्वसम्मति ये भी निर्णय लिया गया कि अब ट्रांसपोर्ट व्यवसायी जिसका माल-उसका हमाल के तर्ज पर कार्य करेगा।
बैठक में ‘संयुक्त मोटर ट्रांसपोर्ट मोर्चा’ का गठन किया गया, जिसमें आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, भाईचारा आल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन, गोंदिया मालधक्का असोसिएशन, राष्ट्रवादी कांग्रेस ट्रांसपोर्ट सेल, शिवसेना वाहतूक सेना, जय इंडियन लॉरी ऑनर्स असोसिएशन एवं ट्रक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन संगठनो को एक कर संयुक्त मोर्चा बनाया गया है जो भविष्य के संकट से एकसाथ लड़ेंगे।
इस बैठक का आयोजन हरजीतसिंग जुनेजा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मंदीपसिंग भाटिया, सोनल भाटिया, सुनील धवने, सुरेन्द्रसिंग बल, मिर्जा तालिब बेग(बबलू), मनप्रितसिंग भंगु, जसपालसिंग भाटिया, बंटी सैय्यद, रोमी भाटिया, विश्वास चौरसिया, दिलीप चौरसिया, श्री सुशील जी सहित अनेक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, ट्रक चालक आदि की मौजूदगी रही।