भंडारा: क्या किसी की मौत की प्रतीक्षा कर रहा बांधकाम विभाग..??, एक हप्ते में शुरू हो सड़क निर्माण कार्य- पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके

539 Views

 

प्रतिनिधि। 31 जुलाई
। भंडारा जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य डॉ. परिणय फुके ने भंडारा शहर के खात रोड से शास्त्रीनगर चौक तक जाने वाली खस्ताहाल सड़क को देख सार्वजनिक बांधकाम विभाग को जमकर लताड़ा।

पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके ने कहा, इस सड़क का निर्माण कार्य मंजूर हो चुका है, फिर कार्य शुरू करने में देरी किस बात की, क्या सड़क निर्माण विभाग किसी की मौत होने की प्रतीक्षा कर रहा है?

उन्होंने कहा ये रास्ता नागरिको के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है, छोटे-बड़े वाहन रोजाना आवागमन करते है। ऐसे में सड़क पर पडे बड़े-बड़े गड्ढे और उनमें भरा बरसाती पानी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य मंजूर होने के बावजूद इसका कार्य प्रारंभ न किया जाना नागरिकों के जीवन से खिलवाड़ है।

क्षेत्र के विधायक व पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने मंजूर सड़क के खात रोड से शास्त्री चौक तक निर्माण हेतु एक हप्ते के भीतर कार्य प्रारंभ करने के सख्त निर्देश सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री नंदनवार को एक पत्र जारी कर दिया। अगर ये कार्य एक सप्ताह में शुरू नही किया जाता है तो वे नागरिकों के हित में आंदोलनात्मक भूमिका अख्तियार करेंगे ऐसी चेतावनी भी दी है।

Related posts