गोंदिया: जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधीश नयना गुंडे के हस्ते पौधारोपण

1,043 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया, १४ : जिलाधीश श्रीमती नयना गुंडे ने 13 जुलाई को जिलाधिकारी का पदभार स्वीकारते ही आज उन्होंने अपने हाथों से कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण प्रेमी होने का संदेश दिया है।
 इस दौरान जिलाधिकारी के निजी सहायक आकाश
चव्हाण, राजेश मेनन, सुपचंद लिल्हारे, महेश कंचनवार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

जिलाधिकारी श्रीमती गुंडे ने कहा कि आधुनिकीकरण से पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है इसलिए, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से निपटने हमें पौधारोपण पर ध्यानकेन्द्रित कर इस पर काबू पाने के लिए, बड़ी संख्या में पेड़ लगाने और उनका पोषण करना आज की जरूरत है।

Related posts