1,317 Views
रिपोर्टर। 15 जुलाई
गोंदिया। किसानों को गुमराह कर खुद के फायदे के लिए नकली खाद की बिक्री करने के मामले पर एक कृषि केंद्र संचालक पर कार्रवाई कर उसके विरुद्ध थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार फिर्यादि तालुका कृषि अधिकारी गोंदिया धनराज लहूजी तुमड़ाम को खबर मिली थी कि ग्राम रत्नारा में आरोपी द्वारा कृषि केंद्र में नकली खाद की बिक्री की जा रही है। कृषि अधिकारी ने कृषि केंद्र पर जाकर मुआयना किया एवं नकली खाद बिक्री मामले पर माल जब्त कर एक लिखित कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट दवनिवाड़ा थाने में की।
दवनिवाड़ा पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत पर धारा 420, 34 भादवि, आर डब्ल्यू 7 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955, आर डब्ल्यू 7 रासायनिक खाद (नियंत्रण) आदेश 1985 आर डब्ल्यू 3(2)(डी) के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच सपुनि अभिजीत भुजबळ कर रहे है।