गोंदिया: संचारबंदी नियमों की अवहेलना, दो दूकानों को ठोंका 10-10 हजार का दंड, नप की कार्रवाई..

2,188 Views

 

प्रतिनिधि। 08 मई
गोंदिया। दूसरे चरण के कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु शासन स्तर पर कड़े प्रतिबंध व संचारबंदी के आदेश जारी होने के बावजूद अपनी दुकानें शुरू रखने के मामले पर आज दो दूकानों पर कार्रवाई कर 10-10 हजार का दंड वसूला गया।

गौर हो कि जिलाधिकारी गोंदिया के आदेश के तहत गोंदिया नगर पालिका सहीत पूरे जिले में सिर्फ अत्यावश्यक सेवा को सीमित समय तक शुरू रखने के कड़े निर्देश दिए गए है। बावजूद गोंदिया शहर में कई जगह इस नियम की अवहेलना के मामले उजागर हो रहे है।

इसी जानकारी के तहत नगर परिषद के मुख्याधिकारी के निर्देश पर पथक ने पुलिस विभाग के सहयोग से शहर के गोरेलाल चौक स्थित रवि रेडीमेड स्टोर्स व गंजबाजार पान लाइन स्थित सोनी रामनिवास ज्वेलर्स की दुकान शुरू होने पर कार्रवाई की। इस दौरान दो दुकानों से 10-10 हजार का दंड वसूला गया।

Related posts