214 Views
प्रतिनिधि।
भंडारा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों में आज 25 सितंबर को फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। एंटीजन व आरटीपीसीआर से प्राप्त रिपोर्ट में पिछले 24 घंटो में 94 लोगो की रिपोर्ट पोजिटिव्ह आयी है। जबकि उपचार ले रहे दो मरीजो की मौत हो गई। वही 84 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे है। वर्तमान में अब 1576 मरीजो पर उपचार जारी है।
भंडारा के जिला सामान्य रुग्णालय में कोविड के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती लाखांदुर तहसील के 53 साल के पुरुष एवं पवनी तहसील के 62 साल के पुरूष की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिले में कुल बाधितों की संख्या 4507 है वहीं 2835 मरीज ठीक होकर घर लौटे है। आँकड़ेवरी में कुल बाधितों के आंकड़े (प्रगतिपर) देंखे तो भंडारा-2351, साकोली-310, लाखांदुर- 200, तुमसर-429, मोहाड़ी-435, पवनी-357, लाखनी-425 दर्ज है।
आज जिले में जो 94 व्यक्ति के नमूनें पोजिटिव्ह आये है उन्हें तालुका निहाय देंखे तो भंडारा 28, साकोली 23, लाखांदुर 08, तुमसर 06, मोहाड़ी 03, पवनी 12, लाखनी 14 का समावेश है।