गोंदिया: ग्रामपंचायत कार्यालय में घुसकर ग्रामविकास अधिकारी व कर्मचारी की पिटाई… पुलिस में मामला दर्ज

386 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के अर्जुनी मोरगांव थानांतर्गत अर्जुनी मोरगांव में ग्राम पंचायत कार्यालय में मौजूद ग्रामविकास अधिकारी व कर्मचारी के साथ मारपीट करने तथा गालीगलौज कर देख लेने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।
   ये घटना 24 सितंबर के सुबह के दौरान की बताई जा रही है। फिर्यादि ग्राम विकास अधिकारी गणेश पद्माकर हरड़े उम्र 48 वर्ष निवासी अर्जुनी मोरगांव ये सुबह 11.30 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित थे। उसी दौरान आरोपी ने वहां आकर फिर्यादि का हाथ पकड़कर ऊनकी हाथ-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नही बीच बचाव करने आये कर्मचारी को भी मारापीटा तथा ग्रामविकास अधिकारी को गालीगलौज करते हुए मैं तुझे छोडूंगा नही, देख लूंगा ऐसी धमकी देकर टेबल में रखे कांच की सामग्री जिसकी किंमत 5 हजार थी उसको नुकसान पहुँचाया।
    फिर्यादि की मौखिक रिपोर्ट एवं डॉक्टरी अहवाल के तहत अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 504, 506, सह कलम सार्वजनिक क्षति प्रतिबंधात्मक अधिनियम 1984 की कलम 3 (2) अ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुउपनि अवचार कर रहे है।

Related posts