प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में एकतरफ कोरोना वैक्सीन लगाने का टीकाकरण जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज कोरोना के नए मामलों के रूप में 256 पॉजिटिव्ह केस सामने आए है। रोगियों की संख्या बढ़कर अब कुल 1259 हो गई, जिनका उपचार किया जा रहा है। आज 50 मरीज कोरोनामुक्त होकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
जिले में आज के तहसील स्तर पर कोरोना संक्रमित रोगियों के आंकड़े देखें तो गोंदिया 164, आमगांव 05, गोरेगाव 05, अर्जुनी मोरगांव 30, सड़क अर्जुनी 07, देवरी 09, तिरोडा 30, सालेकसा 5 दर्ज किए गए है।
स्वस्थ हुए मरीज-(50) मरीज गोंदिया तहसील-21 ,तिरोड़ा तहसील-12,गोरेगांव तहसील-01 ,आमगांव तहसील-08 ,सालेकसा तहसील-00, देवरी तहसील-02 ,सड़क अर्जुनी तहसील-02 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-04 ,जिला बाहर- 00 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-16692 ,स्वस्थ हुए-15241 ,क्रियाशील मरीज-1259 ,होमकोरन्टाईन-882 तथा अब तक -192 मरीजों की मौत हुई।