बड़ी खबर: महाराष्ट्र में कक्षा 1ली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिये पास करने का निर्णय

1,472 Views

शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी

प्रतिनिधि।
गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य में पुनः बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। आज 3 अप्रैल को राज्य में शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने अधिकृत ट्विटर पर एक सन्देश के साथ वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि अब राज्य में कक्षा 1ली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए अगले कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, राज्य में बढ़ते व बिगड़ते कोरोना के मामलों से सब वाकिफ है। इसे देखते हुए हम कक्षा पहली से आठवी तक के बच्चे जो ऑनलाइन, ऑफलाइन, यूट्यूब, गूगल या अन्य माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे थे, आरटीई अंतर्गत मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे थे उन सभी को बिना परीक्षा लिए पास करने का निर्णय लिया है।
   उन्होंने कहा, कोरोना संकट के चलते हमने कक्षा 1ली से 4थी तक कि कक्षाएं शुरू नही की थी। 5वी से 8 वी तक कि कक्षाएं कही शुरू थी तो कही नही थी। विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है।

Related posts