756 Views
प्रतिनिधि। 3 अप्रैल
भंडारा। जिले में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना के मामले को देखते जिला प्रशासन शख्त है। इसकी रोकथाम हेतु जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी संदीप कदम ने आज 3 अप्रैल को आदेश जारी कर रात्रि कर्फ़्यू लागू कर दिया है।
नाइट कर्फ्यू की समयावधि रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान अगले आदेश तक होंगी। आदेश का उल्लंघन करने पर भादवि 1860 (45) की धारा 188 के तहत शख्त कार्रवाई भी जारी दिशा निर्देशों के तहत की जाएगी।