गोंदिया: अर्जुनी मोरगांव तहसील के अतिदुर्गम गाँव झांसीनगर में कोरोना से 36 लोग संक्रमित..

822 Views

 

एसडीओ शिल्पा सोनाले ने घोषित किया झांसीनगर को कोर जोन, चुटिया-भसबोडन को बफर जोन..

प्रतिनिधि। 31 मार्च
गोंदिया। जिले के कोरोना से शांत तहसील के रूप में देखा जाने वाला अर्जुनी मोरगांव में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से फिर हलचल बढ़ गई है। तहसील के आदिवासी, नक्सल प्रभावित व सुदूर हिस्से में 30 मार्च को 36 कोरोना पॉजिटिव्ह मरीज पाए गए है।

कोरोना की इस भयावह स्थिति की जानकारी मिलते ही उपविभागिय अधिकारी शिल्पा सोनाले, तहसीलदार विनोद मेश्राम, तालुका चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय राउत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र खोब्रागडे, डॉ. प्रवीण दखने ने 30 मार्च मंगलवार को झासीनगर गांव का दौरा किया।

एसडीओ शिल्पा सोनाले ने आवश्यक निर्देश देकर पूरे झांसी नगर गाँव को कोर जोन घोषित कर गाँव के सारे रास्ते बंद करने के निर्देश दिए। साथ ही बाहर से आनेवाले लोगो को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के मनाही आदेश जारी कर दिए।

चुटिया-भसबोडन गाँव को बफर जोन घोषित किया गया है। गाँव में कोरोना टेस्ट किये जा रहे है वही झांसी नगर के आदिवासी स्कूल में छात्रों का कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। तालुका के चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय राउत ने बताया कि 30 मार्च तक अर्जुनी मोरगांव तालुका में 88 कोरोना सक्रिय मरीज हैं।

Related posts