भंडारा: बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, आज 566 नए केस दर्ज, 123 हुए डिस्चार्ज

752 Views

प्रतिनिधि।
भंडारा: जिले में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना बढ़ते मामलों से प्रशासन भी शख्त है। आज 31 मार्च को 566 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है।

आज प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 566 नए पॉजिटिव्ह मामले दर्ज किए गए है वही 2 लोगो की मौत होने की जानकारी सामने आई है। कोरोना से संक्रमित 123 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। कुल 2542 सक्रिय मरीजो का उपचार जारी है।
बढ़ती कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने जिला प्रशासन ने एहतियात बरतने, अपने व परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मॉस्क लगाने, बार बार हाथ धोने व भीड़ वाले इलाके से बचने की सलाह दी है।

Related posts