गोंदिया: जिले में कोरोना के 116 नए मामले, 92 डिस्चार्ज

1,265 Views

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में कोरोना के आज नए मामलों में फिर बढ़ोत्तरी देखी गई। आज 31 मार्च को 116 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वही कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए 92 लोग कोरोनामुक्त हुए है।

गौरतलब है कि मार्च माह में कोरोना की तेजी से पकड़ देखी गई। वैक्सीन भी चरणबद्ध तरीके से लगाने का कार्य जारी है, बावजूद कोरोना रुकने का नाम नही ले रहा।

गोंदिया में संक्रमितों की स्थिति देंखे तो गोंदिया तहसील में 67, आमगांव 4, गोरेगाव 3, अर्जुनी मोरगांव 16, सड़क अर्जुनी 6, देवरी 4 एवं तिरोडा में 16 लोगो के पॉजिटिव्ह पाए जाने की पुष्टि हुई है। जिले में वर्तमान में 841 सक्रिय मरीज है जिनका उपचार जारी है।

Related posts