गोंदिया: सालेकसा में गर्म तेल फेंका, तिरोडा में गर्म चाय फेंक दांत तोड़ दिया, थाने में मामला दर्ज

529 Views

रिपोर्टर। 31 मार्च
गोंदिया। जिले के सालेकसा व तिरोडा थाना क्षेत्र में दो अलग अलग मामले में आरोपियों द्वारा गर्म कढ़ाई का तेल व गर्म चाय फेंककर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इन मामलों पर दोनों थानों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सालेकसा थाना क्षेत्र के पांढरी गाँव में 29 मार्च को सुबह 10 बजे जख्मी चैतराम हेमलाल पिछोडे 35 वर्ष ये काम के पैसे मांगने आरोपी के घर गया था। इससे क्रोधित होकर आरोपी ने घर की कढ़ाई में रखा गर्म तेल घायल के शरीर में फेंककर उसे घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे ग्रामीण अस्पताल सालेकसा में ओषध उपचार हेतु भर्ती किया गया। घायल के बयान के आधार पर नापुशी भूपेश कटरे बख़्हल नम्बर 207 सालेकसा की रिपोर्ट पर धारा 326 भादवि मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार 28 मार्च को दोपहर 3 बजे के दौरान तिरोडा थाना क्षेत्र के तिरोडा सब्जी मंडी में आरोपी ने कुछ लोगो के साथ मिलकर फिर्यादि युवराज दुलीचंद रहांगडाले 54 निवासी सालई खुर्द तह. मोहाड़ी जिला भंडारा को ‘पैसे नही दूंगा तो मेरा क्या कर लेंगा, ऐसा बोलकर आरोपी क्र 2 ने फिर्यादि को झापड़ मारकर उसका दांत तोड़ दिया साथ ही फिर्यादि के बेटे पर गर्म चाय फेंक दी। इसके अलावा धमकी दी कि अगर दोबारा तिरोडा में दिखाई दिया तो वापस नही जा पायेगा। तुझसे जो बनता हैं कर लें।

तिरोडा पुलिस ने फिर्यादि की मौखिक रिपोर्ट पर तथा डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धारा 325, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts