30 और 31 को राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भंडारा-गोंदिया जिले में…

828 Views

 

पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

प्रतिनिधि।
गोंदिया/भंडारा। आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति और साथ ही नगर पंचायत आम चुनावों के मद्देनजर, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल 30 और 31 जनवरी को भंडारा और गोंदिया दोनों जिलों के दौरे पर आ रहे है। इस बीच, पार्टी की विधानसभा-वार बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक समीक्षा के साथ-साथ एनसीपी के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रदेशाध्यक्ष के आगमन पर संबंधित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है।

भंडारा और गोंदिया दोनों जिलों में, आगामी समय में जिला परिषद, पंचायत समिति के चुनाव होने जा रहें है। इस संबंध में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, पार्टी संगठन की समीक्षा करने के लिए दोनों जिलों का दौरा कर रहे हैं। 30 जनवरी को सुबह 9 बजे जयंत पाटिल भंडारा जिले में प्रवेश करेंगे। इस दौरान भंडारा / गोंदिया दोनों जिलों में जल संसाधन विभाग की समीक्षा करेगा।

इस अहम सरकारी बैठकों के बाद सुबह 9.45 बजे साईं मंदिर, बालाजी लॉन के पास, भंडारा में आयोजित राकांपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित होंगे, वही भंडारा व साकोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठकों में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर पक्ष के संगठनात्मक कार्यो की समीक्षा करेंगे। इसके बाद, अपराह्न 3.00 बजे, तुमसर में बस स्टॉप के पास, मातृश्री लॉन में, तुमसर विधानसभा राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवार संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर तुमसर क्षेत्र में पक्ष के कार्यो की समीक्षा लेंगे।

गोंदिया जिले के तिरोड़ा तालुका में शाम 04.45 उपस्थित होकर कुम्भारे लॉन में आयोजित तिरोडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की समीक्षा बैठक लेंगे, वही शाम 6 बजे आमगांव तालुका के विजयलक्ष्मी सभागृह में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक लेकर संवाद स्थापित करेंगे।

श्री पाटिल गोंदिया विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक 31 जनवरी को सुबह 10 बजे एनएमडी कॉलेज, सभागृह, गोंदिया में लेंगे। पश्चात, दोपहर 1 बजे अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक सड़क अर्जुनी स्थित तेजस्विनी लाॅन में लेकर पक्ष पदाधिकारियों से संवाद स्थापित करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के दौरे के दौरान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, राज्य प्रतिनिधि, राकांपा नेता, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सहकार क्षेत्र पदाधिकारी, निदेशक, विधानसभा अध्यक्ष, सभी तालुका और शहर अध्यक्षों और पूर्व व वर्तमान जिला परिषद के सदस्य , पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद, नगर पंचायत के वर्तमान व पूर्व सदस्य, जिला परिषद, पंचायत समिति के सर्कल प्रमुख, महिला, युवा और छात्र राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष और तालुका अध्यक्ष सहित तिरोडा, गोंदिया, आमगाँव, अर्जुनी, मोरगाँव, साकोली, भंडारा, तुमसर विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Related posts