गोंदिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर कल जिले के 3 केंद्रों में “ड्राई रन” अभियान…

915 Views

गोंदिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर कल जिले के 3 केंद्रों में “ड्राई रन” अभियान…

प्रतिनिधि। (7 जनवरी)
गोंदिया : राज्य में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो गया है। पहले चरण में कोरोना योद्धा के रूप में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए जिले में साढ़े आठ हजार कर्मचारी पंजीकृत किए गए हैं। कल 8 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के तीन केंद्रों पर ‘ड्राई रन’ (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया है।

जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के 8,500 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक सूची तैयार की है जो कोरोना काल के दौरान जिले में डंटकर इसका सामना कर अपनी सेवाएं प्रदान करते रहें। इन सभी को ऑनलाइन पंजीकृत किया गया है। जैसे ही टीका उपलब्ध हो जाता है, उसके लिए सभी आवश्यक तैयारीयां पुर्ण की जा रही हैं। वैक्सीन केवल स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाएगी और उन स्वास्थ्य संस्थानों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल शुक्रवार (8 जनवरी) को एक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कमी नहीं है। हालांकि इस समय टीका नहीं दिया जाएगा, परंतु ये टीकाकरण के समान ही होंगा।

इसके लिए ग्रामीण और शहरी दो भागों को तैयार किया गया है। जिले में ग्रामीण अस्पताल रजेगांव, गंगाबाई महिला जिला अस्पताल गोंदिया और आरोग्य वर्धिनी केंद्र खमारी ऐसे तीन केंद्र स्थापित किए गए हैं।  तीनों केंद्रों में 25-25 ऐसे कुल 75 स्वास्थ्य कर्मचारी, शामिल होंगे। उन्हें उनके मोबाइल पर ड्राई रन में शामिल होने हेतु संदेश भेजे गए हैं।

ये सभी प्रक्रियाएं जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा के मार्गदर्शन में सीएस डॉ.अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े, डॉ. संजय पांचाल, डाॅ. सुवर्णा हुबेकर, डॉ. संजीव दोडके, डॉ. सागर सोनारे, डॉ. नितिन काटोले आदि द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।

कल कोरोना वैक्सीन के इस ड्राई रन मॉकड्रिल में जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी श्री खवले व डीएचओ चौरागड़े सबसे खमारी के केंद्र को भेंट देंगे व सूक्ष्म नियोजन का जायजा लेकर रजेगांव ग्रामीण रुग्णालय के केंद्र में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गंगाबाई महिला रुग्णालय में भेंट देंगे। ये जानकारी आरएमओ डॉ. सुवर्णा हुबेकर ने दी।

Related posts