विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से नेशनल हाईवे के विविध सड़क रास्तो के निर्माण को मिली हरीझंडी..

815 Views

 

कुल 657 करोड़ रुपयों के कामों हेतु अंतिम मंजूरी का मार्ग प्रशस्त…

3-4 माह पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर की थी गोंदिया को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण हेतु मांग

प्रतिनिधि।गोंदिया।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री (परिवहन व राजमार्ग) नितिन गडकरी ने गोंदिया शहर को विकसित करने के उद्देश्य से गोंदिया से जुड़ने वाले विविध नेशनल हाईवे मार्ग के डामरीकरण व सीमेंटीकरण हेतु कुल 657 करोड़ रुपयों के लागत के सड़क निर्माण कार्यो को हरीझंडी दी है। जल्द ही इन कार्यो को मंजूरी प्रदान किया जाने का मार्ग प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने विगत 3-4 माह पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर गोंदिया को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले खराब रास्तो से अवगत कराकर इन कार्यो को मंजूरी प्रदान करने की मांग की थी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से गोंदिया से रजेगांव, गोंदिया से तिरोडा, गोंदिया से आमगांव, गोंदिया के पूर्वी बायपास मार्ग के निर्माण एवं गोरेगांव से कोहमारा के बीच सड़क निर्माण की मांग की थी। इस सड़क निर्माण की मांग पर संज्ञान लेकर केंद्रीय मंत्री ने उच्च अधिकारियों को सर्वेक्षण, निधि की लागत आदि के निर्देश दिए थे।

अभी हाल ही में 23 दिसंबर को गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से पुनः मुलाकात की और रोड-रास्ते के निर्माण पर चर्चा की। इस पर श्री गडकरी ने सभी कार्यो को पूर्ण करने की हरीझंडी दिखाते हुए जल्द मंत्रालय से मंजूरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होने का समाधान किया।

जिन मार्गो हेतु डामरीकरण व सीमेंटीकरण की मांग की गई है उनमें गोंदिया के पूर्वी बायपास मार्ग हेतु 7.36 करोड़ रुपये (डामरीकरण), गोंदिया के बालाघाट टी-पॉइंट से रजेगांव मार्ग हेतु 18.24 करोड़ रु.(डामरीकरण), गोंदिया से तिरोडा सीमेंटीकरण मार्ग हेतु 319.92 करोड़ रु., गोंदिया से आमगांव सीमेंटीकरण मार्ग हेतु 291.79 करोड़ रु. एवं गोरेगांव से कोहमारा हेतु डामरीकरण मार्ग हेतु 21.28 करोड़ रुपये की लागत के कार्य प्रस्तावित है।

विधायक विनोद अग्रवाल ने इन सड़क कार्यो के मंजूर होने का मार्ग प्रशस्त होने पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस सड़क निर्माण के कार्य मंजूर होने पर शहर से अन्य शहरों में नवीन सड़को का निर्माण होगा तथा गोंदिया विकसित शहर की तर्ज पर आगे बढ़ेगा।

Related posts