सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर गोंदिया शहर की विकास श्रृंखला में नाट्यगृह सहित अन्य परियोजनाएं होंगी पूर्ण..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया शहर के विकास का सपना पिछले कई सालों से दिखाया जा रहा है। लेकिन शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के बजाय, स्वार्थ की उपेक्षा की जा रही है। सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया शहर के विकास कार्यों को गति देने के वादे के अनुसार रुके हुए कामों को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। विकास श्रृंखला में तीन प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराने में सांसद पटेल प्रयासरत रहे है और उन्हीं की पहल का नतीजा है, जिसके फलस्वरूप रेलटोली परिसर में नाट्यगृह का निर्माण, भूमिगत सीवरेज योजना, पार्किंग प्लाजा ये सभी तीन परियोजनाएं जल्द ही पूरी होने की राह पर है।
पिछले कई सालों से सांसद पटेल गोंदिया शहर के विकास के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। गोंदिया शहर के मध्य में रेलटोली क्षेत्र में 12 करोड़ 36 लाख रुपये के लागत के साथ बन रहे शानदार नाटय गृह का काम अधूरा था। निर्माण विभाग ने कहा कि नाट्यगृह सभागृह के काम को पूरा करने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये की अतिरिक्त निधि की आवश्यकता है।
तदनुसार, सांसद पटेल ने संबंधित विभाग के मंत्री के साथ बातचीत कर आगे के कार्य हेतु इसके लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की निधि मंजूर की। यह निधि जिलाधिकारी, गोंदिया को प्राप्त हो गई है और नाट्यगृह का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
इसी तरह शहर के मुख्य बाजार में वाहन पार्किंग की समस्या के कारण दो साल से पार्किंग प्लाजा का काम ठप था। इस संबंध में, सांसद पटेल ने मुख्य अधिकारी, नगर परिषद, गोंदिया के साथ चर्चा करने के बाद इस मामले की जानकारी ली कि, उक्त कार्य हेतु 1 करोड़ रुपये की निधि की आवश्यकता है। इसके बाद, अतिरिक्त धनराशि जल्द ही उपलब्ध कराने को लेकर सांसद पटेल ने प्रयास किये। इसके अलावा, पिछले पाँच वर्षों से निधि उपलब्ध होने के बावजूद भुमिगत गटार योजना का समाधान नही निकाला गया।। रुके हुए इस कार्य को लेकर, श्री पटेल ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, गोंदिया और नगर परिषद प्रशासन की एक संयुक्त बैठक बुलाई और परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
सांसद श्री पटेलत के पहल पर ही इस बहुप्रतीक्षित भूमिगत गटार योजना का कार्य प्रथम चरण में शुरू हो पाया है। भूमिगत सीवरेज योजना के कार्य मे रुकावट बनने वाले रास्तों की मरम्मत भी जाएगी। कुल मिलाकर, गोंदिया शहर की विकास श्रृंखला में तीन प्रमुख परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं। यह निश्चित है कि यह सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा की गई पहल का परिणाम है।
इसके अलावा, गोंदिया जिले में सड़क नेटवर्क को और मजबूत किया जाने हेतु भी सांसद प्रफुल पटेल कटिबद्ध है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से नई सड़कों का निर्माण जल्द पूरा करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर पाठ-पुरावा भी किया गया है यह विशेष उल्लेखनीय है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने यह सुनिश्चित करने के लिए पहल की है कि लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तीसरे चरण और तीसरे डीपीआर टेंडर के निकलने के बाद घरकुल का भरपूर लाभ प्राप्त हो।