312 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज के वर्तमान हालातों को देखते हुए राजनीति में बड़ी ही उथल- पुथल मची हुई है। राज्य में महाविकास आघाडी के सरकार के कार्यो को देखते हुए तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सांसद प्रफुल पटेल के वर्चस्व व उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में जिले भर में अनेक पक्ष के, सामाजिक संगठन के लोग राष्ट्रवादी कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ रहे है।
आज गोंदिया शहर में अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़ी अनेक महिलाओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस की विचारधारा व सांसद प्रफुल पटेल के प्रशंसनीय कार्यो से प्रभावित होकर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में उनके समक्ष पार्टी में प्रवेश किया।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने सभी सम्मानीय महिलाओं को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राजू एन.जैन, सुनील पटले, नागों बंसोड, शैलेश वासनिक व अन्य उपस्थित थे ।
प्रवेश लेने वालों में प्रमुखता से श्रीमती उमा ओ. सिंग, पुष्पा हर्षे, कविता चांदे, संतोषी तिवारी, संगीतासिंह राणा, नसीम आसिफ शेख, माया यादव, रेखाबेन चावड़ा, नफीसा शेख, वनमाला बांगरे, सरोजनी नायडू, कल्पना बंसोड़, शीला माधवकर सहित अन्य महिलाओं का समावेश रहा।