गोंदिया: किसान के फार्महाउस से 28 बकरियों की चोरी, आमगांव पुलिस ने दर्ज किया मामला

236 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले में चोरी की घटनाओं का प्रमाण बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन विभिन्न थानां क्षेत्र में ये घटनाएं पुलिस के लिए चुनोती बन रही है। अभी इन घटनाओं पर पुलिस मुस्तैदी से रात्रि गस्त बढ़ाकर रोकथाम के प्रयास कर रही रही थी, की एक फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने घुसकर 28 बकरियों की चोरी कर ली।
     ये घटना आमगांव थाना क्षेत्र के कीडंगीपार ग्राम में खेत परिसर में स्थित फार्म हाउस में 15-16 दिसम्बर ले रात्रि में हुई। फिर्यादि किसान मेघराज कोदूराव पाऊलझगड़े निवासी कीडंगीपार ने इसकी शिकायत आमगांव थाने में दर्ज कराई है।
     फिर्यादि की रिपोर्ट अनुसार किसान खेती व्यवसाय के साथ बकरी पालन का कार्य करता है। फिर्यादि ने महाराष्ट्र सरकार के मराठवाड़ा पॅकेज स्किम अंतर्गत अपने शिवनी रोड स्थित फार्म हाउस में 22 बकरी, 2 बोकड व 9 बछड़े का पालन किया था। 15 दिसम्बर को वो दिनभर अपने फार्म हाउस में था। रात्रि में घर से लौटकर पुनः एकबार फार्म हाउस में निगरानी कर 10 बजे घर लौट गया था। जब रोजाना की तरह 16 दिसम्बर को सुबह 6 बजे फार्म हाउस गया तो, कंपाउंड के तार हटे हुए थे तथा तीन का दरवाजा भी टूटकर लटक रहा था। भीतर देखने पर वहां सिर्फ 5 बछड़े ही नजर आ रहे थे। जबकि 28 बकरियां गायब थी।
   फिर्यादि ने बकरियों की चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराई। चोरी गया माल करीब 68 हजार का बताया गया। पुलिस ने भादवि की धारा 461, 380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Related posts