गोंदिया: प्रभाग क्र. ५ की बसंत नगर स्थित जमीन पर पुलिस विभाग के आरक्षण को हटाने हेतु राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस पदाधिकारीयो ने पुलिस अधीक्षक पानसरे को सौंपा ज्ञापन

905 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया : गोंदिया शहर के बसंत नगर (मरारटोली) प्रभाग क्र. ५ की गट क्रमांक १००/१ यह निजी मालकीयत की जमीन शासन ने गोंदिया में पोलिस स्टेशन व पोलिस क्वार्टस बनाने हेतु आरक्षित की थी। इस परिसर में सैकडो परिवार २० से २५ वर्ष पुर्व से इस जमीन पर अपने घरो व झोपडीयो का बांधकाम कर उसमें निवास कर रहे है। इस जमीन का आरक्षण पुलिस विभाग के नाम से होने के कारण यहाँ रह रहे नागरिको को व जमीन मालको को शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।

इस जमीन पर घनी बस्ती बस चुकी है जिस वजह से पोलिस क्वार्टर या पोलिस विभाग के लिये यह जमीन उपयोग में नहीं आ सकती तदहेतू नगर परिषद गोंदिया ने उपरोक्त जमीन से पोलिस स्टेशन व क्वाटर्स का आरक्षण हटाने हेतु नगर परिषद की आमसभा में ठहराव पारित कर जिला पोलिस अधिक्षक, गोंदिया से इस विषय में नाहरकत प्रमाणपत्र देने की विनंती की है।

स्थानिक नागरिको व राष्ट्रवादी युवक कॉग्रेस के पदाधिकारीयो में युवा नेता संजीव राय, चंद्रकुमार चुटे, अमित ठाकुर, विनीत मोहिते, कल्पेश शुक्ला व अन्य ने इस विषय में सांसद प्रफुल पटेल तथा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन से चर्चा की तथा उन्हें इस विषय में अवगत कराया। सांसद प्रफुल पटेल की ओर से उपरोक्त विषय में पूर्व जिला पुलिस अधिक्षक मंगेश शिंदे को भी पत्र प्रेषित
किया गया था।

आज राष्ट्रवादी युवक कॉग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो ने जिला पूलिस अधिक्षक विश्व पानसरे से भेंट कर पुनः उपरोक्त विषय में निवेदन किया। जिला पुलिस अधिक्षक ने इस विषय पर सकारात्मक चर्चा कर शिघ्र ही यह विषय हल करने के लिये कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Related posts