गोंदिया: बैंक आफ बडौदा का कर्मचारी बताकर खाते से उड़ाए 43 हजार

578 Views

गोंदिया: बैंक आफ बडौदा का कर्मचारी बताकर खाते से उड़ाए 43 हजार…

रिपोर्टर।

गोंदिया: आपकी मेहनत की कमाई को आपकी सतर्कता ही सुरक्षित रख सकती है. धोखाधड़ी करने वाले लोग आपसे कुछ ऐसा करने के लिए कह सकते हैं जिसकी वजह से आपके  खाते से पैसे गायब हो सकते हैं. कुछ इसी प्रकार की घटना जिले के तिरोड़ा थानांतर्गत ग्राम मेहंदीपुर निवासी राजकुमार जयराम रहांगडाले (57) के साथ घटी.

फिर्यादि राजकुमार रहांगडाले को 15 दिसंबर की दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे के दरम्यिान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल क्रमांक 8459819231 से फोन किया. उसने अपना नाम नहीं बताया और कहा कि वह बैंक आफ बडौदा से बोल रहा है. आपका एटीएम कार्ड कुछ दिनों में बंद होने वाला है. आपका एटीएम कार्ड शुरू रखना है या बंद करना है. पश्चात एटीएम के 16 अंकीय नंबर  हासिल कर लिए. इसके बाद एटीएम कार्ड के पीछे के तीन अंकीय नंबर (सीवीवी नंबर) ही उक्त ठगबाज ने ले लिए. एटीएम नंबर और सीवीवी नंबर से आरोपी ने राजकुमार के खाते से आनलाइन 43 हजार रू. निकाल लिए.
राजकुमार रहांगडाले की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 420, सूचना तंत्रज्ञान कानून की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी कर रहे हैं.

Related posts