गोंदिया जिला कांग्रेस के प्रयत्नों से B P L के दाखले फिर मिलेंगे ग्राम पंचायत से
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डॉ नामदेव किरसान एवं जिला कांग्रेस महासचिव एड. योगेश अग्रवाल बापू के नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले जी को ग्रामीण जनता की समस्या को समझते हुए जो B P L के दाखले पंचायत समिती स्तर पर दिए जा रहे थे उसे वापस ग्राम पंचयात स्तर पर देने की मांग का एक पत्र विधानसभा मुंबई में सभी कांग्रेसजनों के साथ सौपा गया था जिस पर नाना पटोले ने संबंधित विभाग के सचिव को तत्काल आदेश देने के निर्देश दिए थे।
गोंदिया जिला कांग्रेस कमिटी के प्रयत्नों से एवं विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश से गोंदिया की जनता को जो दाखलो की परेशानी हो रही थी उस समस्या का निराकरण कर दिया गया है अब किसी भी गोंदिया के ग्रामीणों को B P L के दाखले के लिए गोंदिया शहर पंचायत समिती कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही है सभी नागरिक अपने दाखले ग्राम पंचायत से ले सकते है इस महाविकास आघाडी के निर्णय से सभी ग्रामीण जनता में ख़ुशी की लहर व्यप्त हो गई ।
विधानसभा अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले को निवेदन देते समय राजू काडे, निलम हलमारे, अमर राहुल, गंगाराम बावनकर, राहुल मोहबे, नागरत्न बंसोड़ एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।