646 Views
गोंदिया: शॉर्टसर्किट से झोपड़ी सहित एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत
रिपोर्टर।
गोंदिया। अर्जुनी मोरगांव थानांतर्गत आने वाले ग्राम कुंभीटोला/ बाराभाटी में एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से झोपड़ी समेत एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मृतक का नाम सोमेश जुगल पूरी उम्र अंदाजन 45 वर्ष बताया गया है। ये घटना 7-8 दिसम्बर की रात होने की जानकारी मिली है।
घटना के बारे में जानकारी मिली की मृतक सोमेश पूरी अपनी झोपड़ी में अकेला रहता था। घटना वाले दिन वो रात का खाना खाकर सोया होंगा। फिर्यादि आशा देवीदास पूरी उम्र 35 ने 8 दिसम्बर के सुबह 5 बजे झोपड़ी जलते देखा। तभी उसने चिल्लाते हुए भीड़ एकत्रित की और आग बुजाई, परन्तु तब तक सोमेश जलकर खाक हो गया था।
प्रथम जांच में अर्जुनी मोरगांव पुलिस को शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी जलने व सोमेश की मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने फिर्यादि की मौखिक रिपोर्ट के आधार पर धारा 174 जाफौ आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रभारी थानेदार प्रशांत भुते के मार्गदर्शन में पोहवा डोंगरवार कर रहे है।