नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे को कैबिनेट की हरी झंडी, अब सफर होगा आसान- सांसद प्रफुल्ल पटेल

508 Views
गोंदिया। 26 अगस्त को कैबिनेट की वैठक में नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे को हरी झंडी देने के निर्णय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद प्रफुल्ल पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री और  उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मार्ग के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल लगातार प्रयास कर रहे थे।
गौरतलब है कि नागपुर-गोंदिया एक्सप्रेसवे के लिए प्रशासकीय स्वीकृति देने और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का निर्णय मंगलवार, 26 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इससे इस राजमार्ग के काम में तेजी आने का रास्ता साफ हो गया है।
सांसद प्रफुल्ल पटेल ने नागपुर से गोंदिया तक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास किया था। तदनुसार, राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसे हरी झंडी मिलने पर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त किया।
मौजूदा हाईवे पर गोंदिया से नागपुर पहुँचने में लगभग 4 घंटे का समय लगता हैं। अब नए एक्सप्रेसवे के साथ यह दूरी घटकर डेढ़ से दो घंटे रह जाएगी। इसमें 26 फ्लाईओवर, वन्य प्राणियों,जानवरों के लिए 8 अंडरपास, 15 बड़े और 63 छोटे पुल, 71 नहर क्रॉसिंग आदि शामिल हैं।
यह नई सड़क भंडारा और गोंदिया जिलों के लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगी क्योंकि सरकार ने परियोजना निगम के माध्यम से परियोजना के डिज़ाइन और भूमि अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है। यह नया एक्सप्रेसवे भंडारा और गोंदिया जिलों के किसानों को बड़े पैमाने पर सब्ज़ियों और अन्य फसलों की खेती करने में मदद करेगा, जिससे कृषि उपज का परिवहन तेज़ होगा और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Related posts