483 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। परम पूज्य पट्टाचार्य १०८ श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के पावन सानिध्य में देवरी में दिंगबर जैन मंदिर का शिलान्यास संपन्न हुआ, शिलान्यास का शुभ कार्य पांड्या परिवार से पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन, ज्ञानचंद जैन, नरेन्द्र जैन , वसंत जैन, श्रेय जैन के शुभ हस्ते संपन्न हुआ।
गुरूदेव को शास्त्र भेंट पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन द्वारा कीया गया, पाद प्रक्षालन पांड्या परिवार द्वारा कीया गया। ईस समारोह में देवरी, गोंदिया, सालेकसा, साखरीटोला, रायपुर, दुर्ग, वैशाली नगर, राजीम व राजनांदगाँव के हज़ारों भक्त उपस्थित थे।
इस पावन अवसर पर गुरूदेव ने कहा की धर्म ग्रंथ के साथ साथ नीति शास्त्र भी पड़ना चाहिए। विद्यार्थिओं नें पढ़ाई करते समय थीसिस तय करते समय “आंख का आँसू” इस विषय पर पढ़ाई करना चाहिए, आँसुओं का रंग एक होता है, नयनो का सजल हो जाना सरल है पर पहचानना कठीन है। जिसमें चेहरा नहीं होता उसमें विलीन होना चाहता हूँ, चेहरों को देखते देखते चेहरे बिगड़ गए आज फोटो खिंचवा लेना और २० साल बाद उसी फोटो को देखना समझ आएगा चेहरा देखना है। भगवान का चेहरा देखो, जिससे जीवन सुधर जाएं पलकों को झुकाकर रखो लाखों पलके तुमको बसा कर रखें, गुस्सा करके घर में रोने वाले भी लोग हैं।
