पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके का “फर्जी फेसबुक अकाउंट” बनाकर मांगे जा रहे रुपये..फुके ने कहा, फ्रेंड्स सावधान रहें..

350 Views
प्रतिनिधि। 19 जुलाई
गोंदिया। सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म फेसबुक पर आजकल सायबर ठगबाजों का जाल फैला हुआ है। बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ, प्रशासकीय अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक अकॉउंट बनाकर उनके नाम पर परिचितों से रुपये की मांग कर फ़्रॉड करना बड़ा अपराध सामने आया है। सायबर टीम इन ठगबाजों को पकड़ने मुस्तैदी से लगी हुई है पर ये ठगबाज इतने चालक है कि पुलिस से दो कदम आगे चल रहे है।
अभी हाल ही में महाराष्ट्र के चर्चित पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा के विधायक डॉ. परिणय फुके के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकॉउंट बनाया गया है। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर ये फर्जी आईडी ” डॉ. परिणय राम” के नाम से बनाई गई है, जिसमें कवर और डीपी फ़ोटो पूर्व मंत्री व विधायक डॉ परिणय फुके की लगी हुई हैं।
फर्जी फेसबुक अकॉउंट से ठगबाज द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। अकॉउंट में अबतक कुल 201 फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर चुके है। ठगबाज द्वारा फेसबुक में डॉ. फुके बनकर मैसेंजर से मेसेज किये जा रहे है और रुपये की डिमांड की जा रही है।
विधायक डॉ. परिणय फुके ने इस मामले को संज्ञान में आते ही, तत्काल अपनी अधिकृत फेसबुक आईडी ” डॉ. परिणय रमा रमेश फुके पर इस फर्जी आईडी की पोस्ट शेयर कर सायबर धोखेबाजों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने पोस्ट के माध्यम से दोस्तों से अपील की कि वे, ठग जालसाजों द्वारा बनाई गई उनके नाम और फ़ोटो के साथ वाली “डॉ. परिणय राम” की फेक आईडी से दूरी बनाए रखे और रुपये की मांग करने वाले ऐसे मैसेज को कोई प्रतिसाद न देकर तत्काल इस अकॉउंट की जानकारी रिपोर्ट कर इसे ब्लॉक करें।
उन्होंने कहा सुरक्षा की दृष्टि से सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी शेयर करने के पूर्व उसकी अच्छी तरह छानबीन कर ही आगे का कदम उठाए। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. परिणय रमा रमेश फुके के अधिकृत फेसबुक अकॉउंट पर लगभग 65 हजार फॉलोवर्स है।

Related posts