डिस्ट्रिक्ट मत्स्य पालन संस्था के नए अध्यक्ष बनें मुकेश शिवहरे, सहकार क्षेत्र में शिवसेना शिंदे गट का बजा डंका

392 Views

 

जीडीसीसी बैंक के नवागत सचिव अजय हलमारे ने दी अध्यक्ष शिवहरे और उपाध्यक्ष मेश्राम को जीत की बधाई ..

प्रतिनिधि/गोंदिया
विगत 22 जून को संपन्न हुए जिले के मत्स्य व्यवसाय के संगठनों की अधिकृत संस्था, गोंदिया जिला मत्स्य व्यवसाय सहकारी संघ, मर्यादित के चुनाव में शिवसेना शिंदे गुट के कद्दावर नेता मुकेश शिवहरे एवं अजय हलमारे के नेतृत्व पर सहकारी पैनल के 12 में से 11 सदस्य प्रचंड मतों से निर्वाचीत होकर एकतरफा झंडा लहराया था।

आज 19 जुलाई को जिला मत्स्य पालन संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पद हेतु हुए चुनाव में पारम्परिक मत्स्य पालन सहकारी पैनल के सभी सदस्यों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मुकेश शिवहरे को अपना नया अध्यक्ष चुना वही उपाध्यक्ष हेतु लक्ष्मीचंद मेश्राम निर्वाचीत किये गए।

ये विशेष उल्लेखनीय है कि पूर्व विदर्भ के सहकार क्षेत्र के सबसे बड़े मत्स्य पालन फैडरेशन के चुनाव में गोंदिया जिले में शिंदे जी की शिवसेना को बड़ा वर्चस्व प्राप्त हुआ है। इसी तरह गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ओपरेटिव बैंक चुनाव में अजय (बाळाभाऊ) हलमारे के मत्स्य संघ से जीत हेतु शिंदे शिवसेना के जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें विजयी श्री दिलाने का कार्य किया और आज वे बैंक के नए सचिव निर्वाचीत हुए।

चुनाव के दौरान नए गोंदिया जिला मत्स्य पालन संस्था के अध्यक्ष निर्वाचीत होने पर मुकेश शिवहरे को गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिंव बैंक के नवागत सचिव अजय (बाळा भाऊ) हलमारे व सभी सदस्यों ने बधाई दी और संघ के लिए बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं अर्पित की।

चुनाव में सहभागी होने वालों में मत्स्य पालन संस्था के संचालक संचालिकाओ में राजहंस ढोके, विनोद दानवे, बालचंद बाड़बराई, अभिमन मांडारकर, रोहित पटले, सुरेंद्र महापात्र, कल्पना बाई नागपुरे, निर्मलाबाई बंसोड़, ताराचंद भोगारे, शिवलाल उके सहित राजकुमार तिवारी, संजय बिसेन, आकाश खोबरागड़े, भरत भाऊ मेश्राम, जयेंद्र मानकर, महागु मेश्राम, कोदू टेकाम, रविन्द्र मेश्राम, रफीक शेख, गज्जू धुदबर्वे, घनशराम मेश्राम, किशोर तुमसरे, हरि भाऊ मांडारकर, भीमराव उके, राजेश दानवे, वासुदेव बांगड़कर, उपेंद्र (बापी) लांजेवार, सुनील सेंगर, मनीष गौतम, गोलू डोहरे, गुड्डू उके, सुशील मानकर, संदीप बासडकर, श्रीश तांडेकर, सीनू सनपला, धनुष लिल्हारे, दिल्लू गुप्ता, पिंटू बावनकर आदि सहित अनेकों का सहयोग रहा।

चुनावी प्रक्रिया को चुनाव अधिकारी पीएच सोनारकर द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया।

Related posts