संगठन मजबूती के लिए कार्यकर्त्ता निष्ठा से कार्य करे – पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

209 Views

 

प्रतिनिधि। 31 जुलाई

गोंदिया। गोंदिया तालुका के ग्राम कासा, जिरुटोला, चंगेरा, बड़ेगाव व रजेगाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बूथ समिति सदस्यों, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री जैन ने क्षेत्र के नागरिकों और कार्यकर्ताओं से विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा कि।

श्री राजेन्द्र जैन कार्यकर्ताओं से संवाद साधते हुए कहा कि, आगामी विधान सभा चुनाव में सभी कार्यकर्त्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के विचारधारा को लेकर काम करना है तभी सफलता हाथ लगेगी। कार्यकर्त्ता संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करे क्योकि कार्यकर्त्ता पार्टी का मजबूत हिस्सा होता है। हमें सांसद श्री प्रफुल पटेल जी के नेतृत्व को अधिक सशक्त करना होगा। तभी हमारे क्षेत्र का विकास और अधिक गति से आगे बढ़ेगा। सांसद श्री पटेलजी के प्रयासों से किसानो के लिये अनेक सिंचाई परियोजनाएं बनी जिससे किसान, खेत मजूर को रोजगार मिला, किसानों को बोनस दिलाने का काम, गोंदिया में मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, अदानी पॉवर प्रोजेक्ट से युवाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार, पायाभूत सुविधाएं जैसे कई विकास कार्य हुए हैं।

कार्यकर्ता बैठक में सर्वश्री राजेंद्र जैन, केतन तुरकर, शिवलाल जामरे, राजेश जामरे, रवी पटले, राजू जामरे, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, रामलाल उईकें, खेमराज मरठे, शोभाराम देवाधारी, सुरेश जमरे, प्रल्हाद जमरे, रौनक ठाकूर, चंद्रहास मातरे, ठालचंद डोहरे, अनिरुद्ध जमरे, छगनलाल जमरे, सुनील जमरे, सुधीर जमरे, राकेश जमरे, भगेस जमरे, नंदलाल जमरे, महेश पाचे, विजय तिवारी, नरेंद्र बेलगे, निकुंज तिवारी, जयसिंहजी, लखन मडावी, महेन्द्र उईके, दुर्योधन पंधरे, मिताराम उइके, नारायण उईके, चेकेश्वर मसराम, रुपेश मेश्राम, दामोदर उईके, अतुल वरखडे, कृष्णकुमार वरखडे, हरिप्रसाद कंगाली, कलाबाई बरईकर, श्यामलाल उईके, चित्ररेखा कंगाली, सुशीला उईके, नीती ऊईके, इजाज खान, नरेश बिजेवार, नवीन दख्खनवार इसराइल खान, वहीद कुरेशी, इमरान शेख, असेल खान, राजेश बिजेवार, संदीप डहाट, मनोज बोरकर, परवेज खान, सोहेल बेग, काशिम शेख, कमलेश नगवंश, नीरज उके, अनिकेत बोरकर, पवन बोरकर, अजीम खान, आदित्य बोरकर, असलम शेख, नाजरा खान, रुबीना खान, यास्मिन शेख, तहारून निशा, शबाना खान, परवीन शेख, आशा तरारे, शिवराम हिरताणी, मुस्ताक खान, रामकिशोर बिजेवार, रवींद्र ठाकरे, श्रीराम कटारे, बिहारीलाल ठाकरे, जगतराम टेंभरे, रवींद्र डहाट, नीरज कटरे, लक्ष्मीचंद बिसेन, प्रतीक बोरकर, अर्चना कुंजाम, गणेश बिसेन, स्वप्निल सय्यद, इम्तियाज अली, संगीता नागवंशी, राहूल जामरे, रिषभ कावरे, महेश देशकर, सूनिल पाचे, नंदकिशोर नागफासे, बलूराम पाचे, लच्छु पाचे, भुजबळ पाचे, दीपक जामरे, नंद किशोर नागफासे, राजकुमार नागफासे, परदेश पाचे, सुभाष पाचे, झाडू बाहे, दिलचद पाचे, भंडारी जामरे, डॉक्टर खरे, श्रीचंद माने, मोहत खरे, घनश्याम पाचे, भैयालाल जामरे, मारोती देशकर, सविताबाई पाचे, यशवंतराव बाहे सह अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts