1,146 Views
गोंदिया। मंगलवार 30 जुलाई को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के बेपटरी होने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित निम्न ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
ट्रैन के बेपटरी होने पर रेलवे ने कुछ गाड़ियों का परिचालन रद्द किया है। जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द हुआ है उनमें दिनांक 01 अगस्त 2024 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 01 अगस्त 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी।
दिनांक 01 व 02 अगस्त 2024 को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दिनांक 01 अगस्त 2024 को सीएसएमटी से चलने वाली 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।