मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से उठाया गया सरकार का महत्वपूर्ण कदम – पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

802 Views
प्रतिनिधि। 05 जुलाई
गोंदिया। आज गोंदिया शहर एवं ग्रामीण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक राकांपा भवन, गोंदिया में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री प्रेमकुमार रहांगडाले की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में पार्टी की विचारधारा और पार्टी संगठन को मजबूत करने, महिलाओं का सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता के लिए मुख्यमंत्री – मेरी लाडली बहन योजना, किसानों के कृषि बिजली बिल की माफी, किसानों के दूध के मूल्य पर 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी, महिलाओं को पिंक ई-रिक्शा का वितरण, लड़कियों के लिए नि:शुल्क उच्च शिक्षा सहित अनेक महायुती सरकार के जनहितार्थ लिए गए निर्णय, आम लोगों तक पहुँचाने का कार्य करें ऐसा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा।
हाल ही में घोषित बजट में महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना की घोषणा की। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वावलंबन और आत्मनिर्भर बनाने जुलाई 2024 से प्रत्येक माह 1500 रुपये तथा महिलाओं के
सक्षमीकरण हेतु अनेक योजनाओं की घोषणा करने पर गोंदिया जिला महिला राकांपा की ओर से मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री श्री अजीतदादा पवार, उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़णवीस और सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल का आभार माना।
इसी क्रम में लाडली बहनों को सुविधा मुहैया कराने के लिहाज से आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भवन रेलटोली, गोंदिया में मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए सहायता केंद्र की शुरुआत पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में की गई और इस केंद्र से प्रत्येक लाभार्थियों के आवेदन भरे जाएंगे ऐसी जानकारी दी।
बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, प्रेमकुमार रहांगडाले, बाळकृष्ण पटले, कुंदन कटारे, नानू मुदलियार, माधुरी नासरे, केतन तुरकर, मोहन पटले, अखिलेश शेठ, नीरज उपवंशी,  शंकरलाल टेंभरे, रवीकुमार पटले, मनोहर वालदे, शिवलाल जमरे, विनीत सहारे, राजेश जमरे, चंदन गजभिये,  नितीन टेंभरे, करण टेकाम, रमेश गौतम, विजेंद्र जैन, आशाताई पाटील, कीर्ती पटले, रुचिता चव्हाण, शर्मिला पाल, अनिता जैतवार, पुस्तकला माने, मोनिका सोनवाने, मदन चिखलोंडे, रमेश कुरील, लिकेश चिखलोंडे,  हर्षवर्धन मेश्राम, राधेश्याम पटले, टी एम पटले, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहिले, संजीव राय, राज शुक्ला, संजय राऊत, प्रदीप रोकडे, हितेश पतेह, पवन पटले, पन्नालाल डहारे, नागो बनसोड, अनुज जायसवाल, गोविंद लिचडे, श्रावण ठकरांनी, हरिराम आसवानी, पंकज चौधरी, योगेश पतेह, योगेश कन्सरे, अनिल खरोले, दिलीप डोंगरे, विजेंद्र बोरकर, सुरेश चुटे, प्रमोद कोसरकर, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, आरजू मेश्राम, कपिल बावनथडे, कान्हा बघेले, खुशाल कटरे, राहुल गजबे, डी, एम पाटील, दर्पण वानखेडे, शरभ मिश्रा, मंगेश रंगारी, श्रेयस खोब्रागडे, कुणाल बावनथडे, रवींद्र किसने, कमलेश मेश्राम, वामन गेडाम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts