बड़ी खबर: तेंदुए की खाल, किडनी, गुर्दे, दांत की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख का अवयव जब्त

1,292 Views

गोंदिया पुलिस की साकोली के सानगड़ी स्थित भिवखिड़की परिसर में छापा मार कार्रवाई..

हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। जिला पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने वन्यजीव की हत्या कर उसके अवयव की तस्करी करने के मामले पर 3 आरोपियों को भंडारा जिले के साकोली तहसील के गाँव सानगड़ी परिसर से तेंदुए की 5 लाख रुपये की किंमत के खाल, किडनी, गुर्दे, दांत व पंजे के अवयव के साथ गिरफ्तार किया।
   गोंदिया पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक देवरी कैम्प अतुल कुलकर्णी को गोपनीय जानकारी मिली थी कुछ लोग वन्यजीव तेंदुए की खाल बिक्री करने हेतु भंडारा जिले के सानगड़ी स्थित भिवखिड़की परिसर में आदर हुए है। अपर पुलिस अधीक्षक ने खबर की पुष्टि कर एक पथक नवेगांवबांध थाने के पुलिस निरीक्षक बी. डी. बोरसे की अगुवाई में पुलिस टीम तैयार करवाई व छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए।
    पुलिस टीम ने नकली ग्राहक बनकर सानगड़ी परिसर में दबिश दी। भिवखिड़की स्थित लांजेवार राईस मिल के समीप आरोपी देवीदास दागो मरसकोल्हे 52 निवासी सांड़गाव, पो. सासरा तह. साकोली, मंगेश केशव गायधने 44 निवासी पोहरा तह. लाखनी, रजनीश पुरुषोत्तम पोगड़े 32 निवासी साकोली जिला भंडारा से संपर्क किया। उनके पास मौजूद वन्यजीव तेंदुए की खाल, किंडनी, गुर्दे, दांत व पंजे के अवयव जो की करीब 5 लाख किंमत के थे वो हासिल कर सभी को धर दबोचा।
    पुलिस टीम ने पंचनामा कर इस कार्रवाई को अंजाम देकर आगे की कार्रवाई हेतु अवयव व आरोपी वनविभाग के हवाले कर दिया।
    इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी देवरी जालिन्दर नालकुल, पुलिस निरीक्षक बीडी बोरसे, पुउपनि नरेश उरकुड़े, पोहवा कोडापे, पोशी मडावी, चांदेवार, कोरे, देशमुख, भोंगारे, मस्के, डहारे, लांडगे, शिरसागर, डोंगरवार, बर्वे, श्याम कोकोड़े, सोनवाने, वनविभाग के अधिकारी अग्रिम सैनी, एन टी चौहान, विशाल बोराडे आदि ने की।

Related posts