1 हजार रेल हमाल श्रमिकों का शिवसेना में प्रवेश, हमारा प्रयास श्रमिकों को मिलें मूलभूत सुविधाएं- मुकेश शिवहरे

653 Views

रेल कामगार सेना का गठन, कुशल नेवारे जिलाप्रमुख नियुक्त..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उत्तरी क्षेत्र स्थित मालधक्का गोदाम परिसर में रेल हमाल श्रमिकों को शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के हस्ते पहचान पत्र वितरण कर एक विशाल सभा को संबोधित किया गया।

इस सभा के दौरान राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जनकार्यो की योजनाओं से प्रभावित होकर एवं विदर्भ में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत, पूर्व विदर्भ संपर्क प्रमुख किरण पांडव, मनीषाताई कायंदे एवं शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व पर विश्वास कर करीब 1 हजार से अधिक रेल हमाल श्रमिकों ने शिवसेना में प्रवेश किया।

इस दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने रेल कामगार सेना का गठन कर जिलाप्रमुख पद की कमान सेंट्रल रेल कमेटी मेंबर (BRMGSU) के कुशल नेवारे को सौंपकर उनका स्वागत किया।

जिलाप्रमुख श्री शिवहरे ने कहा, पिछले अनेक वर्षों से रेल कामगार रेलवे में अपनी सेवाएं श्रमिक के रूप में देते आये है। अनेक लोग हमारे बीच से आये और आगे बढ़ गए पर हम वही है। कुछ लोगो ने स्वार्थ साधा पर सुविधाएं नही दी। शिवसेना का प्रयास है कि सभी भाइयो को मूलभूत सुविधाएं मिले। आज आपका पक्ष प्रवेश हमारी जिम्मेदारी है आपकी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाना है। आपने लोकसभा में विकसित भारत के लिये पुनः नरेंद्र मोदी को जिस तरह पसंद किया उसी तरह महाराष्ट्र में पुनः एकनाथ शिंदे की सरकार के लिए आपका आशीर्वाद रहेगा ऐसी अपेक्षा करता हूँ।

शिवहरे ने आगे कहा, कामगार सेना का गठन कर हम रेल कामगारों को वंचित योजनाओं का लाभ दिलाने कटिबद्ध है। कामगार हर सुविधा से लाभ प्राप्त हो इस हेतु कामगार सेना कार्य करेगी। उन्होंने आयुष्मान भारत, महात्मा फुले योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ उठाने की अपील की। साथ ही जो मदद का लाभ नही ले पाए वे कामगार सेना के माध्यम से लाभ उठाएं ऐसी अपील की।

इस सभा में रेल कामगारों द्वारा मुकेश शिवहरे को जनप्रतिनिधित्व का मौका देने की एक स्वर में आवाज उठी।

सभा में प्रमुख रूप शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, शहर प्रमुख उपेन्द्र लांजेवार, सुनील सेंगर (अध्यक्ष- सीएम स्वास्थ्य मदद केंद्र), शहर उपप्रमुख गोपाल शर्मा, रेल कामगार सेना जिलाप्रमुख कुशल नेवारे, धर्मेश नेवारे, शुभम गुरबेले, सचिन गुरबेले, प्रशांत नेवारे, स्वाति भुरले, शैलेष भोयर सहित सैकड़ों कामगारों की उपस्थिति रही।

Related posts