एकनाथ शिंदे आम इंसान की तरह कार्य करने वाले मुख्यमंत्री- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सावंत

383 Views

 

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, 2024 की गोंदिया विधानसभा सीट शिवसेना के खाते में दें..

प्रतिनिधि। 12 दिसंबर
गोंदिया। नागपुर विधानसभा में शीतसत्र अधिवेशन के दौरान आज स्वास्थ्य विभाग का जायजा लेने गोंदिया आये शिवसेना के उपनेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा कुपोषण निर्मूलन, माता- बाल मृत्यु टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. दीपक सावंत ने शासकीय मेडिकल अस्पताल, बाई गंगाबाई महिला अस्पताल का जायजा लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान डॉ. सावंत शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे एवं पक्ष के अन्य पदाधिकारियों से मिलने होटल रिया इंपीरियल पहुँचे। यहाँ शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे व सैकडों शिवसैनिकों ने आतिशबाजी कर डॉ. सावंत का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

बैठक के दौरान शिवसेना के उपनेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा कुपोषण निर्मूलन, माता- बाल मृत्यु टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. दीपक सावंत ने कहा कि, खुशी की बात है कि आज शिवसेना मुकेश शिवहरे व अन्य पदाधिकारियों के कारण दमखम से खड़ी है। उन्होंने मुकेश शिवहरे को मुख्यमंत्री का लाडला कार्यकर्ता कहा।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक सहज और सरल स्वभाव के हमारे बीच के मुख्यमंत्री है।वो आम इंसान की तरह कार्य करने वाले मुख्यमंत्री है। उनका लक्ष्य है कि शासकीय योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक हो। इसके लिए शिवसेना शिवदूत और योजना दूत तैयार कर रही है। मुझे खुशी है कि गोंदिया जिले में शिवसेना पक्ष मजबूती के लिए अच्छा कार्य कर रही है।

श्री सावंत ने कहा, पक्ष संगठन में हमारी सक्रियता महत्वपूर्ण है। इसमें बूथ, गट और पक्ष की मजबूती पदाधिकारीयों के कांधे पर है। हमारा सदैव प्रयास लोगो के सुख दुख में शामिल होना, उनकी हर स्तर पर मदद करना होना चाहिए।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने डॉ. दीपक सावंत को अपने आदर्श व पिता के रूप में तुलना कर, कहा कि माँ भवानी उन्हें पुनः स्वास्थ्य मंत्री के रूप से सम्मानित करें। वे स्वास्थ्य विभाग के टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष रहकर जिस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा ले रहे है इससे स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार आने की उम्मीद है।

श्री शिवहरे ने कहा, पक्ष की मजबूती हेतु तिरोड़ा-गोंदिया की जिम्मेदारी मेरी है। हमनें तीन माह पूर्व ही मुंबई की टीम के साथ शिवदूत बनाने का कार्य किया। पक्ष मजबूती के लिए हमनें निरंतर प्रयास किये। पक्ष में जो निष्क्रिय है उन्हें बदलकर सक्रिय लोगो को जोड़ने का कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा, स्वास्थ्य विभाग कमजोर है। उसमें सुधार आवश्यक है। जल्द स्वास्थ्य मंत्री बनें और स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करें ये विनंती शिवसेना की ओर से करते है।

मुकेश शिवहरे ने कहा, मुझे शिवसेना में रहते हुए 35 साल हो गए। मेरे साथ के अनेक जिलाप्रमुख सांसद और विधायक हो गए और मैं अभी भी जिलाप्रमुख पद पर ही हूँ।

उन्होंने कहा, आगामी 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी गोंदिया विधानसभा से दावेदारी दें। पक्ष से हमें उम्मीद है। मेरी पक्ष निष्ठा सदैव पक्ष के प्रति ही रहेगी।

इस दौरान डॉ. दीपक सावंत के हस्ते बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता अभिमन्यु हेमराज चतरे को शिवसेना गोंदिया शहर संगठक बनाये जाने पर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

बैठक में शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के साथ उपजिला प्रमुख पिन्टू बावनकर, महिला जिलाध्यक्ष शारदाताई सोनकनवरे, तिरोडा विस समन्वयक रोशन बोरकर, गोंदिया विस संगठक सुधीर द्विवेदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मदद कक्ष प्रमुख सुनील सेंगर, गोंदिया विस प्रमुख मनोज लिल्हारे, तिरोड़ा विस संगठक संजीव पटले, गोंदिया तालुका प्रमुख कुलदीप रिनाइत, गोंदिया शहर प्रमुख बापी लांजेवार, तिरोडा शहर प्रमुख सुशील माहुले, गोरेगांव तालुका प्रमुख अजय बिजेवार, उपतालुका प्रमुख आशीष चौहान, वामेंद्र बिजेवार, भूमेश उरकुड़े, नितेश जायसवाल, उपशहर प्रमुख पंकज सावंत, अमित नागपूरे, रोहित भारद्वाज, श्रीश तांडेकर, महेश हिरापुरे, विस उप संगठक गुड्डू उके, भूपेंद्र उरकुड़े, गोंदिया शहर संगठिका डोलारे ताई, कपिल सोरले, सुनील पटले, मनोज भांडारकर सहित सैकड़ों शिवसैनिकों की उपस्थिति रही।

 

Related posts