914 Views
हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के पूर्व समीक्षा बैठक हेतु गोंदिया दौरे पर आए गोंदिया एवं भंडारा जिले के शिवसेना संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाळ आज 5 नवम्बर को गोंदिया के रजवाड़ा होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए।
जिला संपर्क प्रमुख श्री धुमाळ ने पक्ष की गट स्तर से लेकर सभी गतिविधियों पर चर्चा कर जानकारी प्रदान की। साथ ही आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव पर ध्यानकेन्द्रित किया।
धुमाळ ने कहा राज्य में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे साहब के मुख्यमंत्री काल में उनके कार्यो से प्रभावित होकर लोग शिवसेना से बड़ी संख्या में जुड़ रहे है। उनके मुख्यमंत्री काल में कोविड के दौर में भी संकट से जूझते हुए सरकार ने हर स्तर पर बेहतर कार्य किये। बाढ़ पीड़ितों की मदद कर मुआवजा दिया। अनेकों योजनाओं को प्रारंभ कर किसानों का हित साधा। राज्य की जनता उद्धव साहब व शिवसेना के कार्यो से प्रभावित है।
जिला संपर्क प्रमुख ने कहा, जिप व पंस चुनाव हेतु पक्ष पूरी तैयारी में एकजुट व ताकत के साथ खड़ा है। हमारी तैयारी 53 सीटों पर जारी है। गट स्तर पर बैठक प्रारंभ है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, महाविकास आघाडी के गठबंधन का निर्णय पक्ष प्रमुख द्वारा लिया जाएगा। फिलहाल इसे लेकर कोई आदेश प्राप्त नही हुए।
श्री धुमाळ ने कहा, पक्ष प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे साहब ने हर जिले में पार्टी की मजबूती हेतु संम्पर्क मंत्री नियुक्त किये है। गोंदिया जिले को एक सक्रिय मंत्री के रूप में नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे जी मिले है, जिनके क्षेत्र में हर जगह सिर्फ शिवसेना का परचम लहरा रहा है। वे जल्द ही गोंदिया का दौरा करेंगे। उनके संपर्क मंत्री बनने से गोंदिया जिले में भी एक ऊर्जा कार्यकर्ताओ को प्राप्त होंगी, और पार्टी हर स्तर पर आगे बढ़ेगी ऐसा विश्वास व्यक्त किया।
जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे ने विभिन्न समितियों के गठन को लेकर उपस्थित सवाल पर जवाब देते हुए कहा, कि महाविकास आघाडी के साथ दिवाली के पश्चात बैठक रखी गई है। बैठक में निर्णय लेकर ही समितियों का गठन करेंगे इसकी जानकारी दी।
पत्रकारों के साथ चर्चा में जिला संपर्क प्रमुख श्री नीलेश धुमाळ के साथ शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, जिला शिवसेना समन्वयक पंकज यादव, जिला संगठक सुनील लांजेवार, उपजिला प्रमुख तेजराम मोरघडे, अर्जुनी/मोरगांव विस संपर्क प्रमुख बाल परब, तिरोड़ा विस संपर्क प्रमुख प्रवीण शिंदे, आमगांव विस संम्पर्क प्रमुख ललित जैन, जिला उपसंगठक अशोक आरखेल, गोंदिया विस् संगठक दिल्लू गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।