भंडारा: 7 महीने बाद कुछ शर्तों के साथ बैंड-बाजा व्यवसाय को अनुमति

1,261 Views
हकीक़त न्यूज।
भंडारा। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु तालाबन्दी के दौरान मार्च माह से बंद पड़े बैंड-बाजा व्यवसाय को आखिरकार प्रशासन ने 7 माह बाद पुनः शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के जारी होते ही, इस व्यवसाय से जुड़े बैंड बाजा के संचालक, कर्मियों के शहरों पर खुशी देखी जा रही है।
     बैंड-बाजो को शुरू करने को लेकर कई दिनों से भंडारा के व्यवसायियों द्वारा निवेदन प्राप्त हो रहे थे। इन निवेदनों का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी व जिला आपदा प्राधिकरण भंडारा श्री संदीप कदम ने आज 5 नवंबर को कुछ शर्तों के साथ आदेश जारी कर बैंड बाजो को अनुमति प्रदान की है।
     आदेश में बैंड- बाजा व्यवसायियों को विवाह, समारोह, धार्मिक उत्सव, त्योहार, पार्टी आदि में सिर्फ 10 सदस्यों की अनुमति दी गई है। इसके अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कर्मियों की नियमित थर्मल स्क्रीनिंग, सामानों का निरजंतुकीकरण, ध्वनि प्रदूषण का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए है। पालन न करने पर कार्रवाई करने की बात भी की गई है।

Related posts