पीएम मोदी से मिलें एनसीपी लीडर प्रफुल्ल पटेल-अजित पवार, गृहमंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद…

528 Views

 

सोशल डेस्क। 19 जुलाई

गोंदिया। महाराष्ट्र में हाल ही में भाजपा के साथ आए एनसीपी के वरिष्ठ नेता सांसद प्रफुल्ल पटेल और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक की तस्वीरें आज सांसद प्रफुल्ल के गोंदिया कार्यालय से सोशल मीडिया पर शेयर की गई।

इन तस्वीरों के साथ ट्विटर हैंडल का मैसेज भी डाला गया है। मेसेज में सांसद पटेल ने लिखा, आज हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अविश्वसनीय सम्मान प्राप्त हुआ। देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर पीएम मोदी जी से एवं गृहमंत्री अमित शाह जी से प्रेरणादायक चर्चा हुई।

इस मुलाकात को लेकर गोंदिया/भंडारा जिले में राजनीतिक चर्चाएं गर्म हो गई है। कोई इस मुलाकात को प्रफुल्ल पटेल के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की भेंट बता रहा है तो कोई इसे महाराष्ट्र में आगामी चुनाव के बनते समीकरण से जोड़ रहा है।

विशेष है कि एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार गुट के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद सांसद पटेल अबतक गोंदिया-भंडारा जिले के दौरे पर नहीं आये है। वे तब से नही आये जबसे उन्हें एनसीपी में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। कुछ लोगो का कहना है कि पटेल अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ही गोंदिया-भंडारा जिले का दौरा करेंगे।

Related posts