1,995 Views
विमान यात्री सुरक्षित, एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल रिहर्सल के दौरान कोई चोट या क्षति नहीं..
गोंदिया। (27 जून) देश और राज्य में आतंकी गतिविधियों की घटनाओं से निपटने एवं इसकी रोकथाम तथा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने ‘मॉकड्रिल’ अभियान चलाया जाता है. किसी गंभीर घटना से निपटने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ऐसे अभियानों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाता है।
जिले के बिरसी एयरपोर्ट में जिलाधिकारी गोंदिया चिन्मय गोतमारे, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, बिरसी हवाई अड्डे के मुख्य निदेशक शफीक शाह के मार्गदर्शन में, गोंदिया जिला पुलिस बल की ओर से “बिरसी हवाई अड्डे पर” एंटी-हाईजैकिंग मॉक ड्रिल “का आयोजन किया गया था.
ऐसे मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था कितनी चुस्त-दुरुस्त है. यह जानने का प्रयास किया जाता है कि क्या कमियां हैं। और यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाता है कि भविष्य में ऐसा न हो। ये प्रदर्शन जनता की सुरक्षा के लिए आयोजित किए जाते हैं। किसी आतंकवादी, आतंकी, नक्सली हमले की स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है।
इसी प्रदर्शन के तहत बिरसी हवाई अड्डा, गोंदिया में दिनांक 26/06/2023 को शाम 5 से 6 बजे के दौरान बिरसी हवाई अड्डा पर, एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जब एंटी हाई जैकिंग मॉक ड्रिल पूरे रंग में चल रही थी, तभी 3 हथियारबंद आतंकवादियों ने आतंक फैलाने और राज्य सरकार और जिला प्रशासन को परेशान करने के उद्देश्य से बिरसी हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान के यात्रियों पर अचानक घात लगाकर हमला कर दिया।
जैसे ही यह सूचना हवाई अड्डे के सुरक्षा तंत्र को मिली गोंदिया जिले का पुलिस तंत्र तुरंत मौके पर पहुंचा और विमान के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर यात्रियों को किसी भी तरह की जान या आर्थिक हानि नहीं पहुंचाई. मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवादियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया और घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वहीं फंसे हुए यात्रियों को पहले ही निकाल लिया गया.
उक्त एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल में हवाईअड्डे पर विस्फोटक रखे जाने की आशंका के चलते बीडीडीएस और डॉग टीम ने पूरे हवाईअड्डा परिसर और यात्रियों के सामान की तलाशी ली.
फोरेंसिक लैब के माध्यम से अपराध स्थल के भौतिक संबंधों की जांच की गई। गिरफ्तार तीन आतंकियों में से दो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
जिंदा पकड़े गए एक आतंकी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. साथ ही, यातायात प्रवर्तकों की मदद से सड़क पर जाम को सुचारू किया गया। साथ ही मेगा फोन से निर्देश देकर एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्था पर काबू पाया गया.
(एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल) जिला कलेक्टर गोंदिया चिन्मय गोतमारे, पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, मुख्य निदेशक बिरसी हवाई अड्डा, गोंदिया शफीक शाह, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया, सुनील ताजने, पोलीस उपअधीक्षक मुख्या. श्रीमती नंदिनी चांदपूरकर के मार्गदर्शन में दहशतवाद विरोधी पथक, बिडीडीएस पथक, पुलिस मुख्यालय पथक, पो. थाना रावणवाडी, गोंदिया ग्रामीण पुलिस पथक, अंगुलीमुद्रा विभाग, विमान सुरक्षा बल व स्टाफ, चिकित्सा स्टाफ, फायर ब्रिगेड व त्वरित कार्रवाई टीम (क्युआरटी), दंगा नियंत्रण आरसीपी 2 दस्ते), वायरलेस मैसेजिंग डिवीजन, मोटर परिवहन डिवीजन, यातायात नियंत्रण शाखा, जिला सुरक्षा शाखा, जिला विशेष शाखा, नक्सल सेल से पुलिस पदाधिकारी अमलदार आदि ने भाग लिया.
एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल कलर रिहर्सल के दौरान कोई चोट या क्षति नहीं हुई। उक्त रिहर्सल दिनांक 26/06/2023 को शाम 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया गया था।
भविष्य में आतंकवादियों, नक्सलियों के हमले की स्थिति में पुलिस को क्या करना चाहिए और स्थिति को बनाए रखने के लिए नागरिकों को क्या ध्यान रखना चाहिए? साथ ही भविष्य में नागरिक जागरूक रहें और उग्रवादी आतंकवाद, नक्सलवाद, आतंकवाद से संबंधित कोई भी जानकारी या सुझाव मिले तो तुरंत कंट्रोल रूम, गोंदिया के फोन नंबर पर 07182- 236100, कॉल करें, एवं गोंदिया जिला प्रशासन एवं पुलिस बल की ओर से डायल 112 पर संपर्क कर सूचित करने की अपील की गई है।