हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। गोंदिया तहसील के नदी किनारे के गाँव व आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष नदी में बाढ़ आने से खरीफ की फसलें पूर्णतः बर्बाद हो गई। कोविड के दौर से तथा आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे किसानों ने रबी की फसल लेने हेतु अन्य जलाशयों से पानी देने की मांग की है।
काटीं क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व जिला परिषद सदस्य रजनीताई गौतम, रमेशभाऊ तुरकर, चन्द्रकुमार (कालू) चौहान, धर्मेंद्र परिमल, राजू तुरकर, हरि कटंगकार एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन से मांग की, कि इस वर्ष किसानों का बडे पैमाने में नुकसान हुआ है। फसलें बर्बाद हो गई है। काटी व आसपास के क्षेत्र को पिछले 14 साल से रोस्टर के अनुसार ग्रीष्म कालीन फसल हेतु पानी नही दिया गया है। इस संकट से उभरने के लिए किसानों को रबी फसल लेने बाघ ईटियाडोह अंतर्गत जलाशय से पानी दिया जाना चाहिए, ताकि फसलें लगाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर ला सकें। इस मामले पर वे सासंद प्रफुल पटेल को निवेदन देकर भी पानी की मांग करेंगे।