543 Views
हकीक़त रिपोर्टर।
गोंदिया। 20 अक्टूबर को रात्रि नागपुर के वाड़ी से दवा के 119 बक्से भरकर गोंदिया के लिए निकले एक ट्रक से कीन्ही अज्ञात चोरों ने ट्रक की त्रिपाल फाड़कर 10 लाख 9 हजार 307 रुपये मूल्य की दवा चुरा ली।
इस मामले पर ट्रक मालिक फिर्यादि सुकदेव श्रीरंग गावंडे उम्र 52 वर्ष, निवासी वाड़ी, पुलिस स्टेशन के सामने नागपुर की शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सपुनि सपाटे कर रहे है।
बताया गया कि ट्रक क्रमांक एमएच 40, बीजी 6031 आयसर-1110 को ट्रक चालक व क्लीनर द्वारा 20 अक्टूबर को रात 9 बजे नागपुर से 119 दवा के बॉक्स भरकर गोंदिया के लिए भंडारा, वरठी, मोहाड़ी, खापा, तुमसर, तिरोड़ा होते हुए मार्ग से गोंदिया 21 अक्टूबर के सुबह 4.15 पर पहुँचा था। जब चालक ने ट्रक की जांच की तो, त्रिपाल फटा हुआ था, तथा दवा के बॉक्स गायब थे। चालक को अंदेशा हुआ कि अंधेरा का लाभ उठाकर नागपुर से गोंदिया के बीच कीन्ही अज्ञात चोरों द्वारा बॉक्स चोरी हो गए।