गोंदिया: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी पर भड़के शिवसैनिक, FIR दर्ज करने की मांग

614 Views

 

मुख्यमंत्री को बदनाम करने व राज्य की जनता को भड़काने का किया जा रहा कार्य- मुकेश शिवहरे

प्रतिनिधि। 17जून
गोंदिया। सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल के जरिये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे को लेकर तथाकथित व्यक्ति द्वारा की गई अपमानजनक व अभद्र लेख, टिप्पणी पर शिवसेना में आक्रोश है।

इस मामले को लेकर गोंदिया जिला शिवसेना ने शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में उस तथाकथित असामाजिक तत्व पर त्वरित पुलिस कार्रवाई हेतु एक पत्र शहर थाने में पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी को सौंपा।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने इस कृत्य पर दुख प्रकट करते हुए कहा, आजकल लोगों में सभ्यता समाप्त हो गई है। सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्र अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे राज्य में बेहतर कार्य कर रहे है पर कुछ कथित लोग उनके कार्यो को नीचा दिखाने व राज्य की जनता को बरगलाने अनर्गल व अपमानजनक टिप्पणी, लेख लिखकर राज्य में आक्रोश निर्माण कर रहे है।

उन्होंने कहा, ऐसे तथाकथित लोगों को शिवसेना व राज्य की जनता कतई बर्दाश्त नही करेंगी। ऐसे असमाजिक तत्व पर पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाए ऐसी मांग शिवसेना गोंदिया जिला द्वारा की गई।

निवेदन देने के दौरान, जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे के साथ, उपजिला प्रमुख गोलू डोहरे, तालुका प्रमुख मनोज लिल्हारे, विस संगठक पिंटू बावनकर, विस कार्यकारी संगठक सुधीर द्विवेदी, युवासेना जिलाधिकारी ऋषभ मिश्रा, आशु मक्कड़, शहर प्रमुख बापी लांजेवार, उपतालुका प्रमुख आशीष चौहान, नितेश जायसवाल, भूमेश उरकुड़े, कुंवरलाल तुरकर, महेश हिरापुरे, बृजेश अवस्थी, जगदीश कुंजाम, कार्तिक बिसेन, सुनील जमईवार, वामेंद्र बिजेवार, शहर उपप्रमुख पंकज सावंत, शिरीष तांडेकर, बिटटू तिवारी, हर्ष इमलाह, विनोद आगाशे, वीरेन्द्र बिसेन, सुशील मानकर, कमलेश मालाधारी, ट्रांसपोर्ट सेना अध्यक्ष मनदीपसिंग भाटिया, महाराष्ट्र सफाई कामगार संगठना अध्यक्ष राजा करियार, शिवसेना सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजू नागरीकर, उपजिला अधिकारी राजा शेख, गुड्डू ऊके, सुनील सहारे, महिला संगठिका सौ. दीप्ति मिश्रा, महिला तालुका संगठिका रोहिणी ठाकरे आदि की उपस्थिति रही।

Related posts