846 Views
दो बाइक में सवार चार लुटेरों पर रावनवाड़ी थाने में मामला दर्ज..
क्राइम रिपोर्टर। (5जून)
गोंदिया। बीते 4 जून की रात के दौरान बालाघाट से अपना आर्डर निपटाकर वापस गोंदिया लौट रहे दो युवकों का दो बाइक में सवार चार लोगों ने पीछाकर कर उन्हें गिराया, फिर लात-बुक्कों से, चाकू से हमला कर घायल कर दिया और जेब से रुपये निकालकर भाग गए।
इस लूट की गंभीर वारदात पर, रावनवाड़ी पुलिस ने 4 अज्ञातों के खिलाफ भादवि की धारा 394, 341, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की सघन तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बारे में दर्ज फिर्यादि सुफ़ खान वहाब खान पठान (उम्र-38) निवासी कुंभारे नगर गोंदिया की मौखिक रिपोर्ट अनुसार फिर्यादि और उसका साथी विक्की दुसेजा उम्र 20 साल ये दोनों बालाघाट से बाइक द्वारा गोंदिया वापस आ रहे थे। इसी दौरान दो बाइक में सवार चार लोगों ने उनका सावरी पेट्रोल पंप के पास से पीछा किया।
पीछा करते हुए उन दो बाइक सवारों ने फिर्यादि व उसके साथी को अंभोरा गाँव के रास्ते पर बाइक का हैंडल खींचकर गिरा दिए। वहां उन्होंने फिर्यादि की हाथ-बुक्कों से पिटाई की और चाकू दिखाकर जेब से जबरन 13,50 रुपये छीन लिए। उन्होंने विक्की दुसेजा के हाथ पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया।
इस मामले पर रावनवाड़ी थाने के एपीआई भुजबल, आरोपियों के तलाश हेतु जांच में जुट गए है।